संभावनाएं

प्यारे दोस्तों 

इस कोरोना महामारी में अधिकतर नर्सिंग होम, और निजी क्लीनिक बन्द पड़े हुए है, सरकारी अस्पतालों में  ही अधिकांश बेड कारोना से पीड़ित या संदिग्ध लोगों के लिए आरक्षित रखी गई है।  ऐसे में बहुत सारे मरीजों कि जान पर आ पड़ी है, कई लोग जो गंभीर बीमारी से ग्रस्त है उन्हें समुचित इलाज नहीं मिल पा रहा है, दवा चल भी रही है तो मन में कई प्रकार की आशंका जुड़ी हुई है कि क्या खाए, कौन सी दवा को खाते रहना है, किसको रोकना है, या अचानक तबीयत खराब हो गई है तो ऐसी स्थिति में क्या करे।  इन सबको ध्यान में रखते हुए मैंने ऑनलाइन पेशेंट कंसल्टेंसी सुविधा की तैयारी शुरू कर दी है, जिनमें मेडिसिन, स्त्री और प्रसूति रोग से जुड़ी समस्या, बाल रोग, और मनोचिकित्सक की टीम शामिल है।

यह सारी सुविधाएं ऑनलाइन कंसल्टेंसी पे दी जाएगी, इसके लिए मरीज को व्हाट्स ऐप के माध्यम से पंजीकृत करना होगा और पेटीएम के मदद से शुल्क जमा कर यह सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते है।

Dr.Rakesh Kumar / 8228807993 / rakesh.daredesk@gmail.com

You may also like...

1 Response

  1. Ravi says:

    So nice initiative
    Be continue….

%d bloggers like this: