Mahendra Verma

आज की पॉजिटिव स्टोरी दिल्ली के टिकरी बॉर्डर के रहने वाले महेंद्र वर्मा की है।
लॉकडाउन के पहले महेंद्र वर्मा एक फैक्ट्री में काम करके महीने के ₹12000 सैलरी पाते थे महेंद्र वर्मा तीन बच्चों के पिता थे।
लॉकडाउन में नौकरी चली गई कुछ दिन परेशान रहे फिर उन्होंने थरमस में चाय ले कर पैदल ही बाजार में चाय बेचना शुरू किया।

धीरे धीरे उनका काम इतना बढ़ गया कि आज वह महीने के ₹40000 कमा रहे हैं और उनकी नींबू वाली मसालेदार चाहे पूरे बाजार में पूरे इलाके में काफी प्रसिद्ध हो गई है।

%d bloggers like this: