भचाऊ

गुजरात राज्य में कच्छ जिले का एक शहर,भचाऊ। यह  छोटा सा शहर भचाऊ गुजरात के कुछ प्रसिद्ध स्थानों के लिए जाना जाता है । भचाऊ में ऐतिहासिक स्थानों में से एक कैथड दादा की पहाड़ी है। भचाऊ के पास स्थित सम्भवनाथ जैन मंदिर गुजरात राज्य का एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है, अन्य पर्यटन स्थल वागेश्वरी माता जी चन्दे कुलदेवी मंदिर, कथारडला मंदिर, अम्बा मा मंदिर, कच्छ रेगिस्तान, वन्यजीव अभयारण्य हैं।

2001 के कच्छ भूकंप के दौरान कई तबाह शहरों में से एक था। वर्तमान में यहाँ कुल 69 गांव बसे हैं। 2011 की जनगणना के आधार पर इसकी आबादी 39,532 थी। 

प्रत्येक स्थान की अपनी एक विशेषता होती है जिससे उसकी पहचान बनती है।  भचाऊ के पास हड़प्पा कालीन सभ्यता के अवशेष धोलावीरा भचाऊ को भी खास बनाते है। 

3500 ईसा पूर्व बसे इस शहर के अत्याधुनिक ड्रेनेज सिस्टम देखकर आप हैरान हो जाएंगे उस समय पाइप के द्वारा ड्रेनेज सिस्टम बने थे मकानों के बीच में इस तरह का गैप रखा गया था कि सब को हवा मिले हर एक मकान अत्याधुनिक ड्रेनेज सिस्टम से लेकर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम से जुड़े हुए थे

इस साईट के उत्खनन में पुरातत्व विभाग के अफसर यदुबीर सिंह रावत  साहब का बहुमूल्य योगदान है। 

जब भी कभी कच्छ जाइए तब भचाऊ के पास हड़प्पा कालीन सभ्यता के अवशेष धोलावीरा में देखना मत भूलिए।

You may also like...

%d bloggers like this: