मिमुति गोशे

मिमुति गोशे जो इथोपिया की रहने वाली है जिन्होंने कभी उस स्कूल गई ही नहीं उन्हें 1989 में लंदन की रॉयल कॉलेज आफ सर्जरी ने मास्टर आफ सर्जरी की डिग्री दी और उन्हें सर्जरी में गोल्ड मेडल दिया 

मिमुति गोशे की कहानी भी बेहद प्रेरणादायक है। 

मिमुति गोशे इथोपिया के पहाड़ों के एक गांव में रहती थी… 16 साल की उम्र में वह गर्भवती थी… प्रेगनेंसी के दरमियान 4 दिनों तक उन्हें असहनीय पीड़ा हुई और गर्भ में ही उनका बालक मर गया। 

इस वजह से मिमुति गोशे के शरीर में ऑब्सटेट्रिक्स फिस्टुला नामक भयानक जख्म बन गया.. इस बीमारी में योनि और मलाशय के बीच में तमाम रक्त कोशिकाएं फट जाती हैं और छेद बन जाता है जिसे मल और मूत्र अनियंत्रित तरीके से बहने लगता है असहनीय पीड़ा और बेहद दुर्गंध से भरा यह बीमारी महिला की जिंदगी को बदतर बना देती है। 

नर्क जैसी जिंदगी बनने के बाद ममूटी गोसे का नसीब उन्हें राजधानी आदिस अबाबा ले आया यहां पर महान ऑस्ट्रेलियन डॉक्टर कैथरीन हेमाली जो अफ्रीका की महिलाओं के लिए निशुल्क अस्पताल चलाती हैं उन्होंने उनका इलाज किया

मिमुति गोशे ठीक हो गई और डॉक्टर कैथरीन और मिमुति एक अच्छी दोस्त बन गई। 

ममूटी गोशे का ऑब्सट्रक्टिक फिस्टुला इतना भयानक था कि 10 ऑपरेशन करना पड़ा था। 

मिमुति गोसे अपने गांव गई अपना सारा जमीन बागीचा जानवर बेचकर एडीस अबाबा आई और डॉक्टर कैथरीन के साथ महिलाओं के लिए एक फिस्टुला हॉस्पिटल शुरू की। 

क्योंकि मिमुति गोसे इस भयानक नरक से गुजर चुकी थी इसलिए वह नही चाहती थी कि दूसरी कोई महिला इस नरक से गुजरे। 

डॉक्टर कैथरीन ऑपरेशन करती थी ऑपरेशन थिएटर में मिमुति उनकी मदद करती थी धीरे धीरे कैथरीन को सर्जरी करते देख मिमुति भी उनकी हाथ बटाने लगी और इलाज करना तथा सर्जरी करना सीखना शुरू कर दिया। 

डॉ कैथरीन ने मिमुति गोसे का हाथ पकड़कर उन्हें सर्जरी करना सिखाया कुछ दशक बाद प्रैक्टिस के द्वारा मिमुति गोसे इथोपिया में फिस्टुला की टॉप सर्जन बन गई उन्होंने न सिर्फ इथोपिया बल्कि पड़ोस के देशों की लाखों महिलाओं की फिस्टुला की मुफ्त में सर्जरी करके उन्हें नया जीवन दिया। 

1989 में लंदन की रॉयल कॉलेज आफ सर्जरी उन्हें मास्टर आफ सर्जरी और गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया 2018 में बीबीसी ने दुनिया की 100 प्रतिष्ठित महिलाओं की सूची में मिमुति को 32 स्थान दिया। 

आज मिमुति गोशे 73 साल की हैं फिर भी वह हर रोज ऑपरेशन थिएटर में ऑपरेशन करती हैं। 

%d bloggers like this: